सिमोना हालेप दूसरी बार सेमीफाइनल में, कोंतावेत को 53 मिनट में हराया; मुगुरुजा पहली बार अंतिम-4 में

 साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के 10वें दिन बुधवार को रोमानिया की सिमोना हालेप और स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा सेमीफाइनल में पहुंच गईं। चौथी सीड हालेप ने 28वीं सीड इस्टोनिया की एनेट कोंतावेत को 6-1, 6-1 से हराया। यह मुकाबला 53 मिनट तक चला। हालेप का यह दूसरा सेमीफाइनल है। इससे पहले वे 2018 में डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी से फाइनल हार गई थीं।


वहीं, वर्ल्ड नंबर-32 मुगुरुजा पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचीं। उन्होंने रूस की अनास्तासिया पावलियुचेंकोवा को 7-5, 6-3 से हराया। यह मुकाबला 1 घंटा 33 मिनट चला। मुगुरुजा पिछली बार 2017 में इसी राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं। वहीं, अनास्तासिया का यह तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला था।


क्वार्टर फाइनल खेलने वाली देश की पहली खिलाड़ी थीं कोंतावेत
दुनिया की नंबर-3 खिलाड़ी हालेप ने चौथे दौर में 16वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स को 6-4, 6-4 से हराया था। वहीं, कोंतावेत ने पोलैंड की इगा स्वीतेक को 6-7(4) 7-5 7-5 से शिकस्त दी थी। उन्होंने यह मुकाबला 2 घंटे और 42 मिनट में अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं थीं।


Popular posts
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया
Image
मानव ठक्कर ने खेल के लिए 12 साल की उम्र में घर छोड़ा; टेटे दूसरा सबसे तेज खेल इसलिए अर्चना कामथ को यह पसंद
निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 सीआरपीसी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया
जेवर गुंजा सिंह ने जहाँगीरपुर और रबूपुरा मण्डी का निरीक्षण कर व्यापारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Image
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जेवर के अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी।
Image