शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में स्वर्ण पदक जीता, अंजुम मौद्गिल को रजत

भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह ने ऑस्ट्रिया में हुए मेटन कप इंटरनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अपूर्वी ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 251.4 अंक हासिल किए। 229 अंक के साथ अंजुम मौद्गिल दूसरे स्थान पर रहीं। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 249.7 अंक हासिल किए। इसी स्पर्धा में दीपक कुमार ने 228 अंक हासिल किए। उन्हें कांस्य पदक मिला।


अपूर्वी, दिव्यांश, अंजुम और दीपक चारों टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। अपूर्वी और अंजुम ने शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2018 के दौरान ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। वहीं, दिव्यांश ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। वहीं, दीपक ने दोहा एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर कोटा हासिल किया था। टोक्यो ओलिंपिक गेम्स 24 जुलाई से होंगे।


Popular posts
जेवर गुंजा सिंह ने जहाँगीरपुर और रबूपुरा मण्डी का निरीक्षण कर व्यापारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Image
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जेवर के अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी।
Image
निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 सीआरपीसी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया