टेस्ट / बेन स्टोक्स का 9वां शतक, वे 4000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी

खेल डेस्क. बेन स्टोक्स (120) ने नया रिकॉर्ड बनाया। वे टेस्ट में 4000 और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं। इसके पहले गैरी सोबर्स, कपिल देव, इयान बॉथम, कार्ल हूपर, जैक कैलिस और डेनियल वेटोरी ही ऐसा कर सके थे। स्टोक्स ने करियर का 9वां शतक लगाया। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 224 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्टोक्स और ओली पोप (135*) ने 5वें विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। पोप का यह करियर का पहला शतक है।


इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 499 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका ने 60 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। मलान (18) और हम्जा (10) को बेस ने आउट किया। एल्गर 32 पर खेल रहे हैं। टीम 439 रन पीछे है।


जश्न मनाने पर रबाडा पर एक मैच का बैन, अंतिम टेस्ट नहीं खेलेंगे
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा चौथा और अंतिम टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। तीसरे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने रूट को आउट करने के बाद मैदान पर जश्न मनाया था। उनकी मैच फीस की 15 फीसदी राशि भी कटेगी। अंपायर ने रेफरी से इसकी शिकायत की थी। रबाडा ने गलती स्वीकार कर ली है।


Popular posts
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया
Image
मानव ठक्कर ने खेल के लिए 12 साल की उम्र में घर छोड़ा; टेटे दूसरा सबसे तेज खेल इसलिए अर्चना कामथ को यह पसंद
निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 सीआरपीसी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया
जेवर गुंजा सिंह ने जहाँगीरपुर और रबूपुरा मण्डी का निरीक्षण कर व्यापारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Image
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जेवर के अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी।
Image