श्याम सेवक परिवार का गठन किया गया

के सेक्टर 49 में आज श्री श्याम सेवक परिवार का गठन किया गया" alt="" aria-hidden="true" /> जिसमें  नोएडा ग्रेटर नोएडा  व दिल्ली के परिवार सम्मिलित हुए |  आज की मीटिंग में सर्वसम्मति संस्थापक नवनीत गुप्ता अध्यक्ष सुंदर लाल मित्तल महासचिव सुरेश गुप्ता कोषाध्यक्ष  व मीडिया प्रभारी विकास जैन  व सचिव अमित गोयल को बनाया गया श्याम सेवक परिवार के सभी सदस्यों ने मीटिंग निर्णय लिया कि इस परिवार में केवल 31 परिवारों को आजीवन सदस्यता दी जाएगी जो कि श्याम बाबा का प्रचार प्रसार करेंगे परिवार के कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया संस्था का मुख्य कार्य खाटू श्याम यात्रा बाबा का गुणगान व निर्धन गरीब व्यक्तियों की सेवा रहेगी | उन्होंने आगे बताया कि बाबा की कृपा से पहले ही मीटिंग में 31 परिवार इस में जुड़ गए हैं और सभी की सहमति से समिति का चुनाव हो गया है | आज की मीटिंग में मुख्य रूप से नोएडा ग्रेटर नोएडा में दिल्ली के सदस्यों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से नवनीत गुप्ता विकास जैन सुंदर मित्तल विनय जैन प्रिंस जैन सुरेश गुप्ता अमित गोयल भारत बंसल पंकज गर्ग अमरदीप ललित गोयल दीपक गर्ग महेंद्र बंसल लोकेश कुमार दिव्यम कपिल जैन बंटी गर्ग गौरव बंसल विकास मित्तल संजीव गर्ग यश गर्ग मोहन कुमार मनोज मित्तल नरेंद्र कुमार हरीश जैन रिंकू कुमार राजेश मित्तल महेश कुमार रिंकू आदि सदस्य सम्मिलित हुए|



Popular posts
शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में स्वर्ण पदक जीता, अंजुम मौद्गिल को रजत
जेवर गुंजा सिंह ने जहाँगीरपुर और रबूपुरा मण्डी का निरीक्षण कर व्यापारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Image
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जेवर के अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी।
Image
बुलन्दशहर की फैन्टम-8 पर तैनात आरक्षी देवेन्द्र कुमार ने एक टॉप-10 अपराधी को किया गिरफ्तार
Image