भारतीय बोर्ड की राज्य इकाई की पहली महिला प्रमुख

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को गुरुवार को यहां तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) की निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जिससे वह भारतीय बोर्ड की राज्य इकाई की पहली महिला प्रमुख बन गई हैं। रूपा गुरुनाथ मयप्पन की पत्नी हैं, जिन पर 2013 आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है। रूपा को टीएनसीए की 87वीं वार्षिक आम बैठक में अध्यक्ष चुना गया। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार शाम पांच बजे खत्म हो गई थी, जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ रूपा ने नामांकन दाखिल किया। टीएनसीए के नियमों के अनुसार वार्षिक आम बैठक में उनके नाम की घोषणा हुई। टीएनसीए की कार्यकारिणी ने रविवार को बैठक में गुरुवार को चुनाव कराने का फैसला किया था। टीएनसीए की कार्यकारिणी ने रविवार को 26 सितंबर को चुनाव कराने का फैसला किया था। टीएनसीए को 28 सितंबर की उच्चतम न्यायालय की समय सीमा के भीतर चुनाव कराने थे, जिसके कारण काफी जल्दी चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई। इस समय सीमा को हालांकि अब बढ़ाकर 4 अक्टूबर कर दिया गया है। रूपा इंडिया सीमेंट के ओनर एन. श्रीनिवासन की बेटी हैं। श्रीनिवासन बीसीसीआई के प्रेजिडंट और आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं। रूपा की शादी गुरुनाथ मयप्पन से हुई है। मयप्पन वहीं शख्स हैं, जिनका नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में सामने आया था। हालांकि, फिलहाल वह क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन से सीधे नहीं जुड़े हैं।

 

अन्य पदाधिकारियों की सूची...

उपाध्यक्ष: टीजे श्रीनिवासराज, डॉ. पी अशोक सिगमानी

सचिव: आरएस रामासामी, संयुक्त सचिव: केए शंकर

सहायक सचिव: एन. वेंकटरमन, कोषाध्यक्ष: जे पार्थसारथी


Popular posts
शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में स्वर्ण पदक जीता, अंजुम मौद्गिल को रजत
जेवर गुंजा सिंह ने जहाँगीरपुर और रबूपुरा मण्डी का निरीक्षण कर व्यापारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Image
19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद का कोषागार कार्यालय भी सहयोग के लिए आया आगे सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध।
Image
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जेवर के अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी।
Image
बुलन्दशहर की फैन्टम-8 पर तैनात आरक्षी देवेन्द्र कुमार ने एक टॉप-10 अपराधी को किया गिरफ्तार
Image